राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में जनता के संवैधानिक अधिकारों, लोकतंत्र की रक्षा एवं जनहित से जुड़े गंभीर विषयों को लेकर आज पूर्व विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी एवं भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और उपखंड अधिकारी बाड़मेर यशार्थ शैख़र को तीन महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपे।
छोटूसिंह पंवार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह ज्ञापन एस.आई.आर. के नाम पर मतदाता सूची से वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे जाने, महात्मा गांधी नरेगा योजना के नाम में परिवर्तन तथा नगर परिषद बाड़मेर में नियम विरुद्ध वार्ड पुनर्गठन जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर सौंपे गए हैं।एस.आई.आर. प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर हजारों वास्तविक मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जबकि हजारों डबल नामों वाले आज भी मतदाता सूचियों में मौजूद हैं। यह गरीब, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक वर्ग को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। महात्मा गांधी नरेगा योजना ग्रामीण गरीबों की जीवनरेखा रही है। राजनीतिक द्वेषवश योजना के नाम में परिवर्तन जनहित के खिलाफ है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
साथ ही नगर परिषद बाड़मेर में वार्ड पुनर्गठन के दौरान माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशों की अवहेलना करते हुए नियम विरुद्ध तरीके से वार्ड सीमाओं में बदलाव किया गया है, जिससे आमजन को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि न्यायालय के आदेशानुसार वार्ड सीमाएं यथावत रखी जाएं।
इस अवसर पर दिलीप माली निवर्तमान सभापति, प्रवीण सेठिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष , पार्षद निम्बसिंह देवड़ा, सोहनलाल सिंघवी, हउवा देवी, जयमलसिंह पड़िहार, सुरेश सोनी, पूर्व पार्षद बलवीर माली, किशन बडारिया, संपत सुवासिया, सवाईसिंह चुली, विकी मंसुरिया, बाबूलाल मंसुरिया, ठाकराराम मेघवाल, गौतम जैन विशाला, खेताराम लीलावत, पवन जैन, हरीश माली, मेघराज जैन, मोतीसिंह भाटी, मगराज सेन, रविंद्रसिंह भाटी, थानवीर माली, धर्मेंद्र पड़िहार, गोविंदसिंह सोढ़ा, महिपाल सिंह सोलंकी, दीपक मालू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण
