बाड़मेर के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को दी विदाई

बाड़मेर/राजस्थान- सरहदी बाड़मेर जिले में पत्रकारिता करने वाले हमारे साथियों द्वारा जिले में तैनात अधिकारियों को विदाई देने की रस्म अदा करना वाकई मन को छू जाता है ऐसा जीवन में पहली बार देखा है यहाँ नियुक्ति मिलने पर ही मन मारकर आया था लेकिन सरकार द्वारा जारी तबादला नीति के तहत उच्च पद पर नियुक्त होने के साथ ही मन में एक कौना सूना सूना सा लगता है और इस दुख को शायद आपके साथ साझा करने में मन हल्का सा महसूस करेगा यह कहना है पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का….

विदाई समारोह का आयोजन उप महानिरीक्षक पुलिस और पुलिस अधीक्षक बाड़मेर दीपक भार्गव को पुलिस अधीक्षक आवास पर विदाई दी गई। समारोह में बाड़मेर जिला मुख्यालय के पत्रकार साथियों द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव क साफा पहनाकर, शाल ओढाकर, गुलदस्ता देने के साथ ही सभी पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह् स्वरूप उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश बोथरा ने की।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इन्डिया की सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने कहा कि यह छोटा सा विदाई समारोह जरूर है, लेकिन मौका खुशी का है। क्योंकि बाड़मेर जिले से बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के पद से पद्धोन्ती होकर राजधानी जयपुर में निदेशक इन्टलीजेन्स ब्यूरो जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त होने जा रहे हैं।

इस दौरान पत्रकार जसवंत सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का सरहदी बाड़मेर जिले में सेवा के दौरान बड़ी जिम्मेवारी थी , जिसे ईमानदारी पूर्वक निभाना हमारी पुलिस की जवाबदेही होती है। जिस जिम्मेवारी को हमेशा ही बखूबी से निभाया। इनके कार्य करने की शैली काफी अच्छी थी। नीचले स्तर के अधिकारियों के साथ ही अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ इनका व्यवहार भी बहुत अच्छा था।

इस दौरान दिनेश बोथरा, विजय कुमार शर्मा, धर्म सिंह भाटी, हरीश चाडक, प्रेम दान देथा, पवन जोशी, रतन दवे, कन्हैयालाल डलोरा, सुरेश जाटोल, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, लाखाराम जाखड़, पूनम सिंह, महेश गौड़, कालू माली,
नरपत रामावत, सुरेश सोढा, अशोक शैरा,हैमराज चौधरी, प्रवीण बोथरा, जसवंत सिंह चौहान, शैलेश वासू , बाबू भाई शेख, जसराज दईया, प्रहलाद प्रजापत, शुशिला दहिया,
अशोक राजपुरोहित, हितेश तंवर, आन्नद आचार्य, ओमजी माली, जसवंत सिंह इन्दा, ठाकरा राम मेघवाल , मनमोहन सेजू ,छगन सिंह, प्रेम परिहार, धर्मेन्द्र फुलवारिया, अशोक दइया, जसराज जांगिड़, राजू माली, भैरा राम चौधरी, भरत जागिड, अश्वनी रामावत, उम्मेद भैराणी केमरामेन, ओमप्रकाश दइया सहित अन्य पत्रकार मित्र उपस्थित रहे ‌।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *