बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी की मानिटरिंग से ही अन्तिम छोर तक हो रही है जलापूर्ति

राजस्थान/बाड़मेर- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की देश की सरहदों पर स्थित बाड़मेर जिले में आजकल गर्मियों के मौसम में तापमान भी चालीस पचास डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा और पानी बिना सब कुछ सूना सूना सा लगता है इसलिए बडे़ बुजुर्गों ने कहा कि हमारे यहाँ पर पानी के टाको के भी ताला लगाकर रखते हैं कारण देशी गाय का घी तो और मिल जाएगा लेकिन गला तर करने के लिए दो बूदें ही पीने के लिए पानी कैसे मिलेगा।आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा के अनुरूप सरहदी बाड़मेर जिले में गर्मी के मौसम में जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने एवं चिकित्सा सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए पिछले चार दिनों से लगातार सम्बंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में हैं।

जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में जलापूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए शुक्रवार को 130 कार्मिक फील्ड में पहुंचे। इन्होने ग्रामीण इलाकों में 137 जल स्त्रोतों में पानी की उपलब्धता, जलापूर्ति को जांचने के साथ ग्रामीणों से फीड बैक भी लिया। बाड़मेर जिले में पिछले चार दिनों से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत स्तरीय लगातार कार्मिक फील्ड में है। भीषण गर्मी में भी यह ग्रामीण इलाकों में पानी की स्थिति जानने के साथ ऑनलाइन अपडेशन कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर टीना डाबी एवं जिला स्तरीय अधिकारियो की ओर से मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के साथ हीट वेव के मददेनजर बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से इसकी पालना सुनिश्चित करवाने प्रभावी मॉनिटरिंग पहल करते हुए दूरस्थ इलाकों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने एवं चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए जिला कलक्टर टीना डाबी ने उपखंड अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी को जल स्त्रोतों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। इसके लिए 22 अप्रैल से जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी जल स्त्रोतों का निरीक्षण करते हुए जलापूर्ति के बारे में जिला मुख्यालय पर मॉनिटरिंग सैल को अवगत करा रहे है। इन कार्मिकों को संबंधित जल स्त्रोत की सेल्फी सोशल मीडिया के जरिए भिजवाने के लिए कहा गया है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *