बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे स्कूल से लौटती छात्रा को देखकर बाइक सवार शोहदे ने अश्लील टिप्पणी की। छात्रा ने भी इसका पत्थर से जवाब दिया। बाइक सवार शोहदे को पत्थर मारने की घटना का सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो वायरल हो रहा है। छात्रा के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान व तलाश की जा रही है। छात्राओं के कॉलेजों के बाहर शोहदों की सक्रियता और छींटाकशी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। अब राह चलती छात्रा से छींटाकशी का नया मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 12 वर्षीय छात्रा स्कूल ड्रेस मे जाती हुई दिख रही है। मोड़ पर बाइक सवार युवक छात्रा का पीछा करता दिख रहा है। छात्र के आगे जाकर वह बाइक रोक लेता है। वह कुछ कहता है। उसके बाद छात्रा ने पत्थर उठाकर उसे मार दिया। कुछ ही सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। छात्रा के पिता की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस घटना को लेकर किसी ने वीडियो एक्स पर डालकर शिकायत की है। इसको लेकर बरेली पुलिस ने मामले मे कार्रवाई करने की बात कही है। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि पुलिस आरोपी की पहचान मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव