मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र में गांव गहवरा की गौंटिया निवासी बैंक मित्र से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट कर ली। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से पीटकर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित ने मीरगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब सवा छह बजे बैंक मित्र अनिल कुमार मीरगंज से बाइक से अपने घर गहवरा की गौंटिया जा रहे थे। उनके मुताबिक गुलड़िया मोड़ से आगे पीछे से आए दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उन पर फायर किया। फायर मिस होने पर बट से सिर व चेहरा पर प्रहार कर घायल कर दिया और बैग लूट लिया। बैंग में 35000 रुपए रखे थे। लूटपाट के दौरान लुटेरों का एक कारतूस घटनास्थल पर गिर गया। सूचना पर उनके परिजन पहुंच गए। 6.55 बजे गहवरा गौंटिया के विजेंद्र पाल सिंह ने 112 पर घटना की सूचना दी। अनिल ने पुलिस को घटना की सूचना दी। लोगों ने घटना स्थल पर मिले कारतूस को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बैंक मित्र से पूछताछ की। अनिल ने पुलिस को बताया मीरगंज की बाजार से निकल कर उन्होने मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी। वह पांच मिनट हुरहुरी चौराहा पर रुके थे। पुलिस को बताया लुटेरों ने उनका मोबाइल छीन कर फेंक दिया। सीओ गौरव सिंह ने रात में घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया। बैंक मित्र से पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा में अज्ञात द्वारा घायल कर बैग छीन कर ले जाने का उल्लेख है। बैग मे 24000 रुपए होने की बात कही है। लोगों द्वारा घटना स्थल पर गिरे कारतूस को पुलिस को सौंपने का जिक्र नही है। पुलिस आरोपियोंकी तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।।
बरेली से कपिल यादव