बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को थाना क्षेत्र के अगरास शंखा रोड पर बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर मे दो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। दोनो के सिर फटने से बेसुध घायलों को राहगीरों ने निजी एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना शेरगढ़ निवासी रहीस अहमद बरेली जा रहे थे जबकि टिटौली निवासी जगमोहन बरेली की ओर से घर लौट रहे थे। दोपहर के समय अनियंत्रित होकर अगरास शंखा रोड पर आमने सामने से भिड़ गए। बाइक गिरने से दोनों के सिर रोड मे लगने के कारण फट गए। गंभीर हालत और बेसुध अवस्था मे राहगीरों ने दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। जहां दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव