बरेली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बहेड़ी के।क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान भोजीपुरा मे प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत समाप्त हो गया। मुख्य अतिथि बहेड़ी के ब्लाक प्रमुख अमरिंदर सिंह एवं राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पर एनआईआरडी हैदराबाद के राज्य प्रशिक्षक ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए उनका स्थानीयकरण को समझाया। सतत विकास की नौ थीम मे स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, महिला हितेषी गांव, सुशासन वाला गांव को विभिन्न उदाहरण आदि के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर प्रशिक्षक अशोक, विपिन ने गरीबी मुक्त गांव, पर्याप्त जलयुक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण का संचालन सत्र प्रभारी राजकुमार एवं सह प्रभारी आदेश शर्मा ने किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेरगढ़ विकास खंड के सभी 110 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 15-16 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे जिला ग्राम्य विकास संस्थान भोजीपुरा मे होगा।।
बरेली से कपिल यादव