Breaking News

बहेडी मे दो पक्षों मे जमकर चले ईट-पत्थर, 70 वर्ष के बुजुर्ग की मौत

बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव भूड़ा बहादुरपुर मे गाली देने से मना करने को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके। ईट लगने से एक बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत में पुलिस ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। जहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बहेडी के गांव भूड़ा बहादुरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी गुरू चरन दास पूजा पाठ कराते थे। मंदिर में गांव के ही बुजुर्ग भूपराम (70) भी पूजा पाठ करने जाते थे। पुजारी से उनका गहरा लगाव बताया जाता था। कुछ समय पहले पुजारी मंदिर को छोड़कर जब चले गए तो कुछ लोगों को लगा कि मंदिर से होने वाली आय की रकम बुजुर्ग भूपराम के पास है। इस पर गांव के ही निवासी प्रीतम राम के बेटे कपिल ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। इसके लिए भूपराम से रुपये मांगे। आरोप है कि बुधवार की सुबह कपिल भूपराम के घर के सामने से गालियां और ताने मारते हुए गुजर रहा था। जिस पर उन्होंने ऐतराज जताया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। भूपराम के बेटे गौरी शंकर, सर्वेश एवं दूसरे पक्ष के प्रीतम राम अपने बेटे अनिल व कपिल आमने सामने आ गए। देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट पत्थर फेंके जाने लगे। एक ईट भूपराम को लगी, जिससे वे घायल हो गए। गंभीर हालत में परिजन उन्हें थाने लेकर पहुंचे जहां से पुलिस ने इलाज के लिए घायल को सरकारी अस्पताल भेजाम जहां उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर एसपी दक्षिणी मानुष पारिक व सीओ अरूण कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे। मौका मुआयना कर लोगों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने भूपराम के बेटे गौरीशंकर की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सभी आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *