बहेड़ी, बरेली। जनपद के कस्बे बहेड़ी मे आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है। आए दिन कुत्ते बच्चों और बड़ों पर हमला कर रहे हैं। बच्चों का घर से स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार नगर पालिका सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कस्बे के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक है। रोजाना कई लोग इन कुत्तों के हमलों का शिकार बन रहे हैं, जिससे नागरिकों में भय और आक्रोश है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने नगर पालिका से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नही उठाया गया। नगर पालिका की इस लापरवाही के कारण गलियों और बाजारों में कुत्तों के झुंड खुलेआम घूम रहे हैं। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।।
बरेली से कपिल यादव