बहेड़ी मे संदिग्ध हालत में शिक्षक की मौत, पीएम को भेजा शव

बहेड़ी, बरेली। बुधवार को थाना बहेड़ी क्षेत्र मे एक शिक्षक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शिक्षक का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है। बॉडी के पास से शराब के दो पव्वे भी बरामद हुए है। शव के सिर से खून भी बह रहा था। सूचना पर पहु़ंची पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। उधर परिजनों का कहना है कि शिक्षक शराब का आदी था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि घटना के समय शिक्षक अपने घर पर अकेला था। घटना के दिन उसका बेटा अपनी मां से मिलने के लिए गया था। जब वह वापस आया तब उसके पिता जमीन पर घायल अवस्था में पड़े थे। शिक्षक के बेटे ने गंभीर हालत में अपने पिता को बहेड़ी के एक अस्पताल लेकर गया लेकिन डॉक्टर ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी क्षेत्र के महादेवपुरम के रहने वाले शिक्षक प्रदीप (50) वर्षीय प्रदीप सिंह जूनियर हाई स्कूल में एक प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे। वह अपने बेटे गजानन के साथ रहते थे। मंगलवार को उनका बेटा मकसूदनगर गांव में एक रिश्तेदारी में गया था। जिसकी वजह से वह घर पर अकेले ही थे। सुबह जब वह घर पहुंचा तो पिता को चारपाई से लटका हुआ पाया। यह देख वह उन्हें अस्पताल लेकर भागा तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गजानन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव के पास से शराब के दो पव्वे, एक थैली में आधा ऑमलेट बरामद हुआ था। इससे साफ जाहिर है घर में एक व्यक्ति के अलावा कोई दूसरा भी था। हालांकि पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उधर पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में फिसलने से मौत की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *