बरेली। जिले की तहसील बहेड़ी क्षेत्र में सप्लाई विभाग की टीम ने मोहल्ला टांडा से घरेलू गैस सिलेंडरों का एक जखीरा पकड़ा। जिसमे 27 घरेलू सिलेंडर और एक कामर्शियल सिलेंडर बरामद हुआ। आरोपी साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। सप्लाई विभाग के अधिकारियों का कहना है की मुखबिर की सूचना मिली थी कि बहेड़ी में कोई अवैध रूप से गैस का कारोबार करता है। उसके घर में बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर रखे हुए है। सिलेंडर की सप्लाई कैटर्स, होटल और रेस्टोरेंट वालों को भी सप्लाई किए जा रहे है। एलपीजी किट वाले वाहनों में भी रिफिलिंग करता है। एआरओ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने बहेड़ी क्षेत्र में छापा मारा। मौके पर 27 घरेलू गैस सिलेंडर व एक कमर्शियल सिलेंडर मिला। नजरगंज इंडेन गैस एजेंसी की भी भूमिका संदिग्ध मिली है। वहीं से सिलेंडर की सप्लाई साजिद को दी जाती थी। डीएसओ नीरज सिंह का कहना है कि गैस रिफिलिंग मामले में जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। बहेड़ी में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नजरगंज इंडेन गैस एजेंसी के खिलाफ भी कार्यवाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव