शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना खुटार क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां में गुरुवार रात 65 वर्षीय रामसेवक मिश्रा की लोहे के पाइप से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह घर के बाहरी कमरे में खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला था। पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पुत्रवधू, मौसेरे देवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बहु की मौसेरे देवर से फोन पर बात होती थी और उन दोनों का मिलना जुलना था। साथ ही बहू को शक था कि ससुर अपनी बेटी के नाम जमीन कर देगा खुटार के ग्राम रौतापुर कलां निवासी रामसेवक पुत्र शंभूदयाल की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। विवेचना में सुबोध मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा उम्र करीब 28 वर्ष, शत्रुघन पुत्र छोटे उम्र करीब 22 वर्ष निवासीगण ग्राम रौतापुर कलां थाना खुटार तथा शशि पत्नी आलोक कुमार मिश्रा का नाम प्रकाश में आया मुखबिर की सूचना पर इनको हिरासत में लिया गया। इनकी निशानदेही पर लोहे के पाईप का टुकडा शिवकुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम रौतापुर कलां के गन्ना के खेत से बरामद किया गया पूछताछ में सुबोध मिश्रा ने बताया कि वह और शशि पत्नी आलोक कुमार मिश्रा आपस में बातचीत करते थे उन दोनों का आपस में मिलना जुलना है शशि मिश्रा की अपने ससुर रामसेवक आए दिन लडाई होती रहती थी शशि को शक था कि ससुर रामसेवक अपनी खेती की जमीन अपनी पुत्री अनुपम के नाम कर देगा शशि और उसकी फोन पर बात हुई थी कि वह दोनों मिलकर रामसेवक का काम तमाम कर देते हैं शुक्रवार को सुबोध मिश्रा खुटार में जागरण देखने के लिये गया हुआ था इस दौरान शशि ने उसे बुला लिया। वह अपने साथी शत्रुघ्न पुत्र छोटे निवासी ग्राम रौतापुर कलां को लेकर मौके पर पहुँचा। अपनी दुकान से लोहे का पाईप ले लिया और रामसेवक के घर पहुंचते ही शशि ने दरवाजा खोल दिया उसने व शशि ने रामसेवक को हाथ पैर पकड़कर मुँह दबा दिया। शत्रुघन ने पाईप से रामसेवक के सर पर कई वार किए, जिससे रामसेवक की मृत्यु हो गयी। इसके बाद दोनों ने पाईप का टुकडा गन्नो के खेत में छिपा कर रख दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उनको जेल भेज दिया गया।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा