बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी – कस्बे में मोहम्मद इसरार के आवास पर बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य जोन इंचार्ज माननीय यशपाल गुरुजी, मंडल कोऑर्डिनेटर माननीय जगदीश प्रसाद बाबू जी, जिला अध्यक्ष माननीय डॉक्टर जयपाल सिंह, जिला सचिव ओमकार कातिव, सेक्टर अध्यक्ष बाधूराम मौर्य, सभासद ओमकार सागर का फतेहगंज पश्चिमी के प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद इसरार ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, मीटिंग में मुख्य अतिथि ने बहन जी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों इस चर्चा की, और कहा बहनजी ही मुस्लिम समुदाय की सच्ची हितैषी हैं, सपा ने मुस्लिम समुदाय को ठगने और बेवकूफ बनाने का काम किया है, उन्हें केवल इलेक्शन के समय ही मुस्लिम भाइयों की याद आती है, मुस्लिम भाइयों की बदौलत ही मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने, उसके बाद भी उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं किया, और इस मौके पर उन्होंने मुस्लिम भाइयों से बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की, इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी मोहम्मद इसरार ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, और इस मौके पर उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु बहुजन समाज पार्टी में अपना आवेदन भी किया, मोहम्मद इसरार ने कस्बे में विकास कार्य कराने की बात कही, इस मौके पर श्री अता हुसैन, शकील अहमद, जाकिर हुसैन, इदरीश, अकील अहमद, अतीक अहमद सैफी, अनार सिंह सागर, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, ओमकार सागर, मेवाराम सागर, डॉक्टर फूल सिंह, आदि कस्बे के प्रमुख समाज सेवी गणमान्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *