बहरिया /प्रयागराज – विकासखंड बहरिया के ग्राम पंचायत धमौर के पंचायत भवन प्रांगण में एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कुश्ती आदि खेलकूद कराए गए। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। 200 मीटर लंबी दौड़ में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय प्रांजल सिंह, तृतीय सेजल, ऊंची कूद में प्रथम स्थान अखिलेश, लंबी कूद में प्रथम स्थान आकाश, द्वितीय स्थान विमलेश, कुश्ती में प्रथम स्थान प्रांजल, द्वितीय स्थान आजाद ने प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग यादव किसान नेता, ग्राम प्रधान धमौर मान सिंह यादव रहे। आंचल अभियान प्रमुख सिपाही लाल, प्रशिक्षण प्रमुख बृजलाल, ग्राम स्वरोजगार योजना प्रमुख कुमारी साधना, संच प्रमुख पवन गौड़, अनीता, यह कार्यक्रम मऊआइमा आचार्य समिति रेखा सिंह के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम समित के जोगिंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, करन सिंह, राजेंद्र सिंह, बादल सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा।