बहराइच – बहराइच में बुधवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार काउंसिल ऑफ बहराइच के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में लगातार अधिवक्ताओं के ऊपर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे उनपर विराम लगाया जाए. अधिवक्ता संघ के महामंत्री ने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट बनाया गया है जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया. वह लागू कराया जाए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था चरमरा रही है कानून की रक्षा करने वाले अधिवक्ताओं की निश्चित हत्या हो रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले आगामी चुनाव में हर गांव में अधिवक्ता चुनाव को प्रभावित करेगा. और इसका दुखद परिणाम सत्ता पक्ष को झेलना पड़ेगा।
रिपोर्ट: निशान्त गुप्ता अंकुर