बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र की युवती के साथ मथुरा निवासी सैन्यकर्मी ने छल किया। उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। उसके दो भाइयों ने युवती की काफी रकम ठग ली। शादी से इन्कार पर युवती ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि वर्ष 2019 मे बस मे सफर के दौरान मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के पीरभंगा गांव निवासी देशराज से मुलाकात हुई थी। देशराज ने खुद को सैन्यकर्मी बताया था। वह युवती के घर आया और उसके परिजनों से शादी की बात की। युवती के परिजन और देशराज के भाई सोनी व रजपुरिया इस शादी के लिए सहमत हो गए। सोनी और रजपुरिया ने कहा कि अभी भाई की तैनाती सरहद पर है। जब मैदानी इलाके मे तैनाती होगी तो शादी कर देंगे। युवती ने बताया कि इसके बाद देशराज जब भी छुट्टी पर युवती के घर आता था तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। देशराज और उसके भाइयों ने चार लाख रुपये और सामान भी ऐंठ लिए। युवती के परिजनों ने गांव जाकर शादी करने के लिए कहा तो टालमटोल करने लगे। देशराज ने खुद को जम्मू मे तैनात होना बताया था। शादी का दबाव डालने पर देशराज और उसके भाई नंबर बंद कर लापता हो गए है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
