देवबन्द – प्रदेश के बलरामपुर में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक व उनके साथी पिंटू साहू की बदमाशो द्वारा जिंदा जलाकर मारने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजयप्रताप नारायण सिंह के आह्वान पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति सहारनपुर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।
मीडिया से रूबरू होते हुए समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री सुनील चौधरी ने कहा कि प्रदेश में आये दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं।उन पर हो रहे हमले बहुत ही निंदनीय है जिसकी एबीपीएसएस घोर निंदा करती है। उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार को मुआवजा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख दिलाये जाने, दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर कड़ी सजा दिए जाने, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने व कस्बा तथा ग्रामीण ,तहसीलस्तर के पत्रकारों की पुलिस एवं प्रशासन में प्राथमिकता पर सम्मान के साथ मान्यता और उनकी सुनवाई करने की मांग की।
इससे पूर्व मा.मुमताज़ अली, प.गोविन्द शर्मा, राजकुमार जाटव ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता,मा. मुमताज अली, गोविन्द शर्मा, मनसब अली परवेज,राजकुमार जाटव, एसडी गौतम, बलबीर सैनी, मन्थन चौधरी, विक्रांत नौसरान, अहसन प्रवेज,समेत आदि मौजूद रहे।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी