बरेली। लोकसभा चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लगा है। बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को नामांकन पत्र की जांच हुई। जांच मे बसपा के बरेली लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन पत्र में त्रुटि मिलने के कारण खारिज कर दिया गया है। अब बसपा बरेली के चुनावी मैदान से बाहर हो गई है। वही आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली का नामांकन खारिज होने की खबरे सामने आई। हालांकि उनका नामांकन जांच मे वैध पाया गया। आबिद अली के मुताबिक खुद को बसपा प्रत्याशी दर्शाकर सत्यवीर सिंह ने नामांकन किया था। आबिद अली का कहना है कि सच्चाई पता चलने पर जांच मे उनका पर्चा वैध माना गया है। जबकि सत्यवीर सिंह का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर व सीडीओ जग प्रवेश के मुताबिक एक ही पार्टी से दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। दोनों ने ही खुद को पार्टी से उम्मीदवार बताया। इसे लेकर असमंजस की स्थिति रही। पहले आबिद अली का पर्चा इसी असमंजस मे निरस्त श्रेणी मे डाला गया था। स्थिति स्पष्ट करने के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर बातचीत की गई। इस दौरान ऑब्जर्वर भी मौजूद थे। अध्यक्ष ने आबिद अली को ही पार्टी से प्रत्याशी घोषित किए जाने की पुष्टि की। इसके बाद उनका पर्चा वैध माना गया। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बरेली लोकसभा सीट से 28 प्रत्याशियों ने 42 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया है। 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधि मान्य हैं। उन्होंने बताया कि बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे। एक 16 और 18 अप्रैल को किया था। बसपा प्रत्याशी के शपत्र में कुछ कॉलम खाली थे। इस कारण उनके नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। नाम वापसी 22 अप्रैल को होगी। इसी दिन शाम को दोनों क्षेत्रों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।।
बरेली से कपिल यादव