बरेली से आठ बार के सांसद संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती का निधन, सीएम समेत कई प्रमुख नेताओं ने जताया शोक

बरेली। बरेली लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी व अर्बन कोआपरेटिव बैंक की चैयरमेन सौभाग्यवती गंगवार का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। भारत सेवा ट्रस्ट पर शुक्रवार की सुबह पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम सहित कई प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया। सांसद के कार्यालय व निवास भारत सेवा ट्रस्ट पर हजारों की संख्या मे पहुंचे लोगों ने शोक जताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद श्री गंगवार से बात करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री समेत देश के कई प्रमुख नेताओं ने एक्स पर व फोन करके अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दे कि लगभग 72 वर्षीय श्रीमती गंगवार की गुरुवार की दोपहर बाद अचानक तबियत खराब हो गई थी, उनको बेहद तेज बुखार था तथा उनका ब्लड प्रेशर भी काफी लो था। इससे पूर्व वह दिल्ली गई हुई थी। जहां सांसद संतोष गंगवार का सरकारी आवास 13, सुनहरी बाग को खाली करके शिफ्ट किया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर को बरेली स्थित आवास पर उनकी तबियत अचानक से बिगड़ी। बिथरी के विधायक व चिकित्सक डा. राघवेन्द्र शर्मा ने उनको तुरंत देखा व एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती करा दिया। जहां शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सांसद संतोष गंगवार को चुनाव के लिए काशी जाना था। आनन फानन मे उनका दौरा भी निरस्त किया गया। शुक्रवार की सुबह से भारत सेवा ट्रस्ट पर उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर दर्शन किये। बरेली के लोकसभा के प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ डीसी वर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत बड़ी संख्या में राजनीतिक व सामाजिक लोग सांसद आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद संतोष गंगवार को फोन करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा उनके आफीशियल एकाउंट से श्रद्धांजलि संदेश भी जारी किया गया। देश व प्रदेश के कई राजनेताओं ने फोन पर व सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदना जताई है। नवाबगंज मे वकीलों ने शोक सभा करके न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *