बरेली। सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। कुल 14 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए है। इसके बाद चुनाव मैदान में 97 प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं। प्रमुख दलों के साथ ही अन्य छोटे दलों व निर्दलीय के रूप मे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। जनपद में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है। 21 से 28 जनवरी तक कलक्ट्रेट परिसर में 139 नामांकन पत्र दाखिल हुए। जांच में 28 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हुए। चुनाव लड़ने के लिए 111 प्रत्याशियों के पर्चे सही मिले। सोमवार को सभी नौ विधानसभा सीटों पर नाम वापसी की प्रक्रिया हुई। नौ सीटों में से 14 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। इनमें सबसे अधिक डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले शामिल रहे। सपा प्रत्याशियों ने पर्चे खारिज होने की आशंका के चलते सबसे ज्यादा डमी प्रत्याशी खड़े किए थे। सोमवार को डमी प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अब 97 प्रत्याशी सियासी मैदान में शेष है। कैंट सीट पर सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन के पति प्रवीन सिंह ऐरन, मो. रिजवान अंसारी, सीताराम ने नाम वापस लिया। आंवला से निर्दलीय प्रत्याशी जीराज सिंह की पत्नी मनोरमा, आशीष मौर्य, बहेड़ी से आप प्रत्याशी आसिफ रजा के भाई आमिर रजा, बरेली सीट से सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की पत्नी रागिनी अग्रवाल, मोहम्मद रईस, फरीदपुर से मीरा सिंह, बिथरी चैनपुर से सपा प्रत्याशी अगम मौर्य के भाई अमन कुमार और नगीना बेगम ने नाम वापस लिया। नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार की पत्नी सुनीला गंगवार और भोजीपुरा से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम की पत्नी आयशा इस्लाम व बसपा प्रत्याशी योगेश पटेल की पत्नी रेखा पटेल ने नाम वापसी की। मीरगंज से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी नही की। बहेड़ी से सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान की पत्नी फरीदा रहमान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ेगी।।
बरेली से कपिल यादव