बरेली। मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 2.51 मिनट पर अचानक धरती डोलने लगी। झटके महसूस होने पर लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए। करीब एक मिनट तक कंपन्न होता रहा। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के दिपायल से 38 किलोमीटर दूर जमीन से पांच किलोमीटर गहराई मे था। दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पहली बार 2.25 बजे पर हल्के झटके महसूस किए गए थे। इससे बाद 2.51 बजे तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है जबकि पहली बार भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। बरेली शहर के अलावा जिले भर मे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वही फतेहगंज पश्चिमी में व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल के मकान की दीवार में दरार पड़ गई। इससे परिवार के लोग दहशत मे आ गए। देवरनियां, हाफिजगंज, मीरगंज और शेरगढ़ मे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत मे आ गए थे।।
बरेली से कपिल यादव