बरेली मे बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- बाबा साहब और दलितों के दुश्मन है सपा और कांग्रेस

बरेली। मंगलवार को सर्किट हाउस मे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे सपा को मिली सफलता उसके पराजय की शुरुआत है। 2027 में बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। सपा 47 तक खत्म हो जाएगी। भाजपा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पर काम करती है जबकि सपा वन डिस्ट्रिक्ट वन अपराधी पर काम कर रही थी। संभल में न्यायालय के आदेश पर टीम सर्वे के लिए गई थी। संभल मे सपा के ही दो बड़े नेताओं के आपसी वर्चस्व के कारण माहौल बिगड़ा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चार सिख वीर बालकों के बलिदान को देश से छिपाकर रखा गया। सपा और कांग्रेस सत्ता पाने की लालसा मे लगे है। उनका ये मंसूबा सफल नही होगा। सपा परिवादवाद को बढ़ावा दे रही है। बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बाबा साहब और दलितों की दुश्मन है। बरेली के एक मौलाना द्वारा महाकुंभ मे मुसलमानों को दुकानें लगाने से मना करने की अपील पर डिप्टी सीएम ने कहा कि महाकुंभ में सभी का स्वागत है। प्रयागराज में इस बार भव्य आयोजन होगा। किसी की अपील से कोई फर्क नही पड़ता है। प्रयागराज मे दुकानें लगाने के लिए हमारे पास लाइन लगी हुई है। जो भी सही सामान बेचना चाहता है। उसका हम स्वागत करते है। आगामी विधानसभा चुनाव मे राजनीतिक परिस्थितियों पर डिप्टी सीएम ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि योगी जी हमारे मुख्यमंत्री हैं। वर्ष 2027 मे उन्ही की अगुआई में चुनाव होगा। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2027 मे प्रचंड बहुमत से हम यूपी में तीसरी बार सरकार बनाएंगे। इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र मे हुए हालिया चुनाव मे भी हम सरकार बना चुके है। इस दौरान मेयर डा. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डीएम, एसएसपी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट समेत अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *