बरेली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार सुबह छह बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम मे योगाभ्यास होना था। बारिश ने स्पोर्ट्स स्टेडियम के योगाभ्यास मे खलल डाल दिया। आनन-फानन मे योगाभ्यास के कार्यक्रम को मल्टीपरपज हॉल मे शिफ्ट करना पड़ा। योग को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर आया। बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में हर उम्र के लोग योगाभ्यास करने स्टेडियम पहुंचे। नेता और अफसरों के साथ साथ बच्चे भी योगाभ्यास में पीछे नही रहे। मल्टीपरपज हॉल मे योगाभ्यास। इस मौके पर वन मंत्री अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, सीडीओ जग प्रवेश और एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वही पुलिस लाइन मे आयोजित कार्यक्रम मे एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश कुमार, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ योगा किया। शहर के सभी सरकारी कार्यालयों, पुलिस लाइन, सभी थानों में भी योगा कार्यक्रम किया गया।।
बरेली से कपिल यादव