फरीदपुर, भोजीपुरा। जनपद के दो थाना फरीदपुर व भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली मुठभेड़ फरीदपुर में हुई। जहां लूट की योजना बना रहे आरोपियों को दबोच लिया गया। वही दूसरी मुठभेड़ भोजीपुरा में हुई जहां लोगों पर हमला करके मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक फरवरी को बहेड़ी के ग्राम टियूली निवासी मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद आरिफ ने थाना भोजीपुरा मे मुकदमा दर्ज कराया था कि अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को बिलवा पुल के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियो मे हाफिजगंज के ग्राम प्रेम निवासी राहुल मौर्य, इज्जतनगर के बड़ी बिहार निवासी अभिषेक दिवाकर और इज्जतनगर मोहल्ला बनूवाल फेस 2 निवासी आदित्य गंगवार शामिल हैं। इन आरोपियों से लूटे गए 5 मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इनमें से एक बाइक थाना बारादरी क्षेत्र और दूसरी बाइक थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी। वही जनपद के थाना फरीदपुर की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश सर्राफ के घर लूट करने की फिराक मे थे। पुलिस ने घेराबंदी की। यह देख बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई मे एक बदमाश के पैर मे गोली लग गई। पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए गए है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। रविवार रात करीब डेढ़ बजे फरीदपुर पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला पर श्मशान भूमि के पास नगर पालिका के पार्क मे तीन बदमाश लूट की साजिश रच रहे थे। पुलिस के घेराबंद करने पर बदमाशों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी विशाल के दाहिने पैर में लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल विशाल समेत तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि पूछताछ मे बदमाशों ने अपने नाम विशाल निवासी मोहल्ला परवाना नगर इज्जतनगर, अमित निवासी गांव खजुरिया संपत मारवाड़ी थाना भुता, करन पाल निवासी मोहल्ला फर्रखपुर बताया। पुलिस ने घायल आरोपी को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के बाद विशाल समेत तीनों बदमाशों को जेल भेजा गया है।।
बरेली से कपिल यादव