फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज बरेली। जनपद मे शहर से लेकर देहात तक कड़ी निगरानी, अफसरों की चौकसी और पुलिस बल की मौजूदगी में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान तकरीरें भी हुई। किला स्थित जामा मस्जिद मे इमाम खुर्शीद आलम ने कहा कि हालात ठीक नही है। हमारे धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने तकरीर करते हुए कहा कि एक बार मस्जिद जहां तामीर वो कयामत तक ऐसी ही रहेगी। उधर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की जुमा नमाज के दौरान विशेष निगरानी की गई। शुक्रवार को जुमा नमाज पर खासी निगरानी रही। शहर में किला क्षेत्र, पुराना शहर, जसौली, बानखाना, आजमनगर, बाकरगंज, सौदागरान समेत देहात क्षेत्र ठिरिया, सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी आसपास के शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। मुस्लिम समाज के विरोध और जुमे की नमाज के दौरान विशेष रूप से सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत किया गया है। हाई अलर्ट के बीच शहर से लेकर देहात क्षेत्र, मुस्लिम बाहुल्य और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी विशेष सतर्कता बरती गई। खास तौर पर किला क्षेत्र और बासमंडी, आजमनगर, पुराना शहर सहित कुछ अन्य इलाकों में विशेष अलर्ट रखा गया है। किला क्षेत्र मे सुन्नी शहर जामा मस्जिद में नमाज से पहले मुफ्ती खुर्शीद आलम ने तकरीर की। उनका कहना था हालात ठीक नही है। हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन पर बुलडोजर चला रहे हैं। मुफ्ती खुर्शीद आलम ने कहा कि मुसलमान पैगंबरे के बताए रास्तों पर अमल करे।।
बरेली से कपिल यादव