बरेली मंडल में लगातार घट रहा कोरोना का पॉजिटिविटी रेट, रह गया 0.39 फीसदी

बरेली। बरेली मंडल के चारों जिलों में कोरोना को कंट्रोल करने के प्रयास कारगर साबित हुए हैं। कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर .39 फीसदी हो गई है। वहीं औसत रिकवरी रेट बढ़कर 96.34 फीसदी हो गया है। सोमवार को कमिश्नरी सभागार में टीम नाइन की बैठक में कोरोना के रोकथाम के इंतजामों की समीक्षा हुई। आंकड़ों के मुताबिक बरेली का 0.66, बदायूं का 0.19, पीलीभीत का 0.0.49 तथा शाहजहांपुर का मात्र 0.12 फीसदी ही पाजिटिविटी रेट दर्ज किया गया। मंडल का औसत रिकवरी रेट सोमवार को 96.34 प्रतिशत दर्ज किया गया। मंडल में बरेली का 95.89, बदायूं 97.74, पीलीभीत का 95.97 तथा शाहजहांपुर का 96.50 प्रतिशत रिकवरी रेट दर्ज किया गया। अपर आयुक्त अरुण कुमार ने बैठक में कहा कि पहली जून से वैक्सीन लगाने के शुरु किए गए अभियान से इस महामारी के प्रकोप को कम करने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी। बैठक में बताया गया कि मंडल मे सोमबार तक 1107560 आरटीपीसीआर, 1582889 एंटीजेन तथा 45227 ट्रूनॉट टेस्ट किए जा चुके हैं। इसी प्रकार बरेली में क्रमश: 413192 और 85966, बदायूं में 191015 और 41581, पीलीभीत में 169974 और 41682 तथा शाहजहांपुर में 230551 और 43480 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *