भमोरा, बरेली। बरेली-बदायूं हाइवे पर आलमपुर के पास बभियाना की ओर जाने के लिए बनाए गए डिवाइडर कट पर दूसरे दिन किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। लगातार सडक दुघर्टनांए देख हैरान हो रहे ग्रामीणों ने ब्रेकर बनाने की मांग करते सडक पर जाम लगा दिया। बडरई कुइयां के प्रधान पति और भमोरा पुलिस को समझाने पर ग्रामीणों ने आधा घंटे बाद जाम हटा लिया। पुलिस ने घायल के साथ युवक के शव को भी अस्पताल भेज दिया। दूसरी घटना में मंगलवार की देर रात रम्पुरा मोड के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पो पलट गया जिसमें हरी मिर्चें लेकर मंडी जा रहे बाकरगंज के किसान की मौत हो गई। बडरई कुइयां के महेश कुमार सागर ने बताया कि उसका भाई संजीव कुमार सागर मजदूरी करता था। अपने वह बुधवार को अपने दोस्त राजवीर सागर के साथ बाइक से देवचरा जा रहा था कि बरेली बदायूं हाइवे पर आलमपुर के पास बभियाना रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए बनाए गए डिवाइडर कट के पास पहुंचा उसी समय तेज गति से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे असंतुलित होकर बाइक डिवाइडर से टकराकर सडक पर गिरी। घटना में संजीव कुमार उम्र 28 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त राजीवर गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद संजीव कुमार का खून सडक पर बहता हुआ दूर तक फैला जिससे सडक लाल हो गई। इसी जगह पर मंगलवार की सुबह आलमपुर के पप्पू उर्फ राजवीर गोस्वामी को तेज गति से उल्टी दिशा में पहुंची डग्गामार बस ने रौंदा था। उसके दूसरे दिन बाइक सवार की मौत देखकर ग्रामीणों के साथ राहगीरों ने साढ़े 11 बजे सडक पर जाम लगा दिया ग्रामीण आलमपुर के पास बने डिवाइडर पर अब तक 13 लोगो की जान जाना बताते सडक पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाएं जाने की मांग करते हुए बता रहे थे कि उन्होंने हर बार घटी घटना के समय सडक पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाएं जाने की मांग की लेकिन कोई अधिकारी उनकी बात नही सुनता। जिसके चलते आये दिन दुघर्टना हो जा रही है। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक भमोरा परमेश्वरी ने बडरई कुइयां प्रधान पति योगेश बाबू के सहित सडक जाम करने वाले ग्रामीणों को समझाया लेकिन वह सडक पर ब्रेकर बनाएं जाने की मांग कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक के आश्वासन पर 12 बजे जाम खोल दिया। पुलिस ने संजीव कुमार के शव को घायल हुए राजवीर के सहित अस्पताल भेजा। मृतक अपने तीन भाइयों में एक से छोटा था वह अपने पीछे पत्नी नन्ही देवी , दो बेटियों को छोड़ गया।।
बरेली से कपिल यादव