Breaking News

बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी के नाक आउट मैच का हुआ समापन

टूर्नामेंट के दोनों सेमी फाइनल मैच कल खेले जायेंगे

बरेली – क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी के दूसरे दिन बाकी चार टीमों के बीच नाक आउट मैच खेले गए । इस टूर्नामेंट में बरेली की आठ टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमेँ पहले दिन खेलकर दो टीम विजयी होकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। टूर्नामेंट की शुरुवात आज के पहले होने वाले मैच की दोनों टीमों द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ विनोद पागरानी एवं सैवसोल लूब्रिकेंटस कंपनी के एरिया मैनेजर अनुराग मिश्रा ने सभी खिलाडियों से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की। टूर्नामेंट का तीसरा नाक आउट मैच आईआईए एवं पावर स्पार्टन के बीच खेला गया। जिसमेँ आईआईए ने टास जीतकर 20 ओवर में 10 विकेट खोकर पावर स्पार्टन को 156 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल स्कोर का पीछा करती हुई पावर स्पार्टन की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। तीसरे नाक आउट मैच में मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी आईआईए टीम के अनुज बाला को क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों द्वारा दी गयी। बही टूर्नामेंट का चौथा एवं अंतिम नाक आउट मैच पद्मावती क्रिकेट क्लब व टीडीसी टाईगर्स के बीच खेला गया। पद्मावती क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर 16 ओवरों में 3 विकेट खोकर 157 रनों का विशाल लक्ष्य पावर स्पार्टन को दिया, परंतु टीडीसी टाईगर्स टीम 9 विकेट खोकर मात्र 155 रन बनाकर ही आल आउट हो गयी। समय विलम्ब की बजह से चौथा नाक आउट मैच 20 ओवर की जगह 16 ओवर का कर दिया गया था। पद्मावती क्रिकेट टीम की ओर से शिव कुमार राठी को मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गयी। इस अवसर पर अंकुर सक्सेना, आशीष जौहरी, रवि भदोरिया, रोहित रेक्रीवाल, डॉ शिवम अग्रवाल, डॉ ओजस्वी, डॉ अनुराग, डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, सूर्य प्रकाश शर्मा, साहिब राम एंड संस के रोहित अरोरा, आशुतोष शर्मा, डॉ अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। कल के सेमी फाइनल मैच फील्ड मास्टर्स, आईआईए, पेरेंट्स एसोसिएशन व चौथी सेमी फाइनल टीम पद्मावती क्रिकेट क्लब के बीच खेले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *