नबाबगंज, बरेली। भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पहुंचे जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। सोमपाल शर्मा ने कहा हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है। वह उसमें खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आगामी पंचायत विधान सभा चुनाव में जिले की सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया। साथ ही कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया। विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकारों की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिलने की बात कही। सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. एके गंगवार, रविंद्र सिंह राठौर, विमला शुक्ला, रवि शंकर गंगवार समेत अन्य रहे।।
बरेली से कपिल यादव