बरेली। कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में जिले मे दो मरीजों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज होम आइसोलेशन में है। जिले में इसमें पांच एक्टिव केस है। आपको बता दें कि शहर के मिनी बाईपास का रहने वाला 37 वर्षीय युवक बीते दिनों दिल्ली गया था। वापस आने के बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो निजी चिकित्सक को दिखाया। खांसी जुकाम होने पर उसकी कोविड जांच हुई। जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सुपर सिटी की रहने वाली 34 वर्षीय महिला भी संक्रमित मिली है। वह कुछ दिन पहले बाजार गई थी। बाजार से आने के बाद उसकी तबियत खराब हुई तो उसने जांच कराई।।
बरेली से कपिल यादव