बरेली। अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीणा मुरादाबाद ने बुधवार को बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। वह अपनी कार से साढ़े बारह बजे जंक्शन पहुंचे। यहां उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर मैसर्स गुरदीप सिंह व जगजीत सिंह के खान पान स्टॉल को चेक किया। यहां कर्मचारियों ने मास्क पहन रखा था। सैनिटाइजर भी रखा हुआ था। कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि यहां यात्रियों के हाथ धुलवाने के बाद ही खान-पान का कोई सामान दें। साथ ही कहा कि वैसे तो रेल यात्रियों को मास्क निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है लेकिन वे स्टॉल पर अच्छी क्वालिटी के मास्क रखकर बेच सकते है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह से कहां की सभी स्टालों को रोजाना सैनिटाइज कराया जाए। पार्सल घर पर कर्मियों से सामान आने व जाने की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लोग अब पार्सल छुड़ाने के लिए आने लगे हैं। अब लोग पार्सल दूसरे जिलों में भी भेज रहे हैं। बुधवार को एक स्पेशल ट्रेन बिहार जा रही है उससे पार्सल भी भेजे जाएंगे। इस दौरान एसएस सत्यवीर सिंह, मुख्य खाद्य निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, मुख्य टिकट निरीक्षक भावेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
सूचना मिलते ही शुरू हो गई साफ सफाई
एडीआरएम के औचक निरीक्षण की सूचना जंक्शन पर देर रात पहुंच गई थी। इसके बाद से ही जंक्शन पर साफ-सफाई व खराब लाइटों की मरम्मत कराई गई। बुधवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर लगी 35 ट्यूब लाइटें बदली गई और 12 पंखे नए लगाए गए। स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि एडीआरएम सभी विभागों के अभिलेख दुरुस्त करा लिए गए है। बुकिंग काउंटर के आसपास लॉक डाउन में बंदरों ने पाइप लाइन काट दी थी। उसकी मरम्मत कराने को बुधवार की सुबह से ही काम शुरू करा दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव