बरेली। बरेली कॉलेज मे सोमवार को विषम सेमेस्टर परीक्षा समाप्त होने के बाद दूसरे कॉलेज के कुछ छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रोफेसरों और कर्मचारियों पर पथराव कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। एक प्रोफेसर सहित कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटें आई हैं। छात्रों को हंगामे के लिए उनका साथी पुलिसकर्मी भड़का रहा था। मामले में प्राचार्य ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। बरेली कॉलेज में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। कॉलेज में दूसरे कॉलेजों का भी केंद्र बनाया गया है। सोमवार को दूसरी पाली में पंचम सेमेस्टर की परीक्षा थी। पूर्वी गेट पर प्रवेश के दौरान आरबीएमआई के कुछ छात्र आपस में गालीगलौज करते हुए निकल रहे थे। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह उनसे भिड़ गया। इस पर चीफ प्रॉक्टर ने फटकार लगाते हुए एक छात्र को थप्पड़ मारकर परीक्षा देने के लिए भेज दिया। छात्र परीक्षा से पहले ही बाहर निकल आया और अपने साथियों को बुला लिया। उसके साथियों के साथ एक पुलिसकर्मी भी था। छात्रों ने प्रोफेसरों और कर्मचारियों पर पत्थर फेंके, जिससे कुछ लोगों को चोटें आई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि छात्र महिला शिक्षकों और छात्राओं के सामने से गाली-गालौज करते हुए निकल रहे थे। उन्हें परिसर का माहौल खराब करने के लिए मना करते हुए एक छात्र को थप्पड़ मारा। जिसके कारण छात्रों ने परीक्षा के बाद पथराव किया। उन पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि कॉलेज परिसर का माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। छात्रों के साथ हंगामा करने आए पुलिसकर्मी नीरज निमेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी अनुराग आर्य को पत्र भेजा गया है। साथ ही कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर आरबीएमआई कॉलेज का परीक्षा केंद्र बरेली कॉलेज से हटाने की मांग की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाहर से आकर कॉलेज का माहौल खराब करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
