बरेली। सोमवार को बरेली कॉलेज में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए आई कार्ड का वितरण शुरू हो गया। आई कार्ड लेने के लिए भारी संख्या में छात्राएं उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरीके से गायब नजर आई। इसके अलावा ज्यादातर छात्राएं मास्क भी नहीं लगाई थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को व्यवस्थित करने के लिए कोई कॉलेज का स्टाफ मौजूद नहीं था। इसके अलावा छात्रों की लाइन कॉलेज के कार्यालय के बाहर तक लगी रही। अंदर छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की भी लाइन लगी थी। यहां भी शारीरिक दूरी फेल होती नजर आई। कॉलेज प्रशासन ने कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्र और छात्राओं के लिए आई कार्ड बांटने का समय और दिन अलग-अलग निर्धारित किया है बरेली कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं के द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के आई कार्ड सोमवार से वितरण शुरू हो गया। आई कार्ड देने के लिए प्रथम वर्ष की मार्कशीट व द्वितीय वर्ष की मार्कशीट के साथ फीस रसीद लेकर कार्यालय काउंटर से संपर्क करना होगा।।
बरेली से कपिल यादव