*जज की भूमिका में बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित एवं बरेली कालेज विधि विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ हरि सरन पाण्डेय रहे
बरेली। बरेली कॉलेज के विधि विभाग में तृतीय आंतरिक मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागी टीमों के 45 विधि इंटर्नशिप ने प्रतिभाग किया। जज के रूप मे बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित एवं बरेली कालेज विधि विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर हरि सरन पाण्डेय रहे। बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार हरित ने इस अवसर पर कहा कि मूट कोर्ट का उद्देश्य विधि के छात्रों में वकालत के पेशे मे प्रवीणता का विकास कराना है, ताकि विधि का विद्यार्थी कालेज स्तर पर ही वकालत के तकनीकी व विधिक पहलू से अवगत हो सके। प्रतियोगिता की 15 टीमों में से 4 टीमों का चयन करके सेमी फाइनल राउंड मे भेजा गया है, जिनका मुकाबला 20 मार्च को होगा। 20 मार्च के फाइनल मुकाबले में मूट कोर्ट रूम मे जज के रूप मे सिविल जज व भूमि अध्याप्ति एवं पुनर्वास प्राधिकरण बरेली मे रजिस्ट्रार जज पीएस गिल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट शशिकांत तिवारी रहेंगे। कार्यक्रम में बरेली कालेज के प्राचार्य प्रो ओ0 पी0 राय, विभागाध्यक्ष खुर्शीद अली खा, डॉ प्रदीप जागर , डॉ शीतल गुप्ता, डॉ विपिन कुमार, डॉ अर्पित यादव उपस्थित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी