बरेली। जिले के सबसे बड़े कॉलेज बरेली कॉलेज में पढ़ने जाने वाली छात्राओं का इन दिनों जीना दुश्वार हो गया है। शराबी जुआरियों के खौफ के चलते छात्राएं बरेली काॅलेज पढाई करने तक नही जा पा रही है। बेटियों का भविष्य खराब होता देख छात्राओं के परिजनों ने इन शराबी और जुआरियों का वीडियो बनाकर वायरल कर कार्रवाई की मांग की। वायरल वीडियो मे साफ दिख रहा है कि बरेली कॉलेज के बगल की गलियों मे किस तरह शराबी रास्ता घेरकर जुआ खेल रहे हैं। जिससे लोगों का रास्ता निकलना मुश्किल है। जुआरियों का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि बरेली कॉलेेज के बगल में गुजरने वाले रास्तों मे इन दिनों शराबी जुआरियों ने आतंक मचा रखा है। हालात यह है कि शराब के नशे में दिन भर शराबी गलियों में रास्ता घेरकर शराब पीते है फिर जुआ खेलते हैं। जिसके चलते उस इलाके में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं काे कॉलेज जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आरोप है कि नशे में धुत यह शराबी दिन भर रास्ता घेरकर बैठे रहते हैं और जुआ खेलते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो शराबी मारपीट पर उतारु हो जाते है। इन जुआरियों और शराबियों से परेशान छात्राओं के परिजन उन्हें कॉलेज भेजने से भी कतरा रहे है।शराबियों और जुआरियों से परेशान लोगों ने इनका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की गई लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर इस घटना का वीडियो बनाया गया।।
बरेली से कपिल यादव