बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं और एलएलबी परीक्षा के दौरान मंगलवार को बरेली कॉलेज में नकल करने वालों पर सख्ती की गई। महाविद्यालय का आंतरिक सचल दल लगातार क्रियाशील रहा और परीक्षा कक्ष के चक्कर लगाता रहा। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने चेकिंग के दौरान तीन नकलची पकड़े। इसमें एलएलबी के दो और एमए प्रथम सेमेस्टर का एक छात्र पर्ची से नकल करते मिला। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि परीक्षा के दौरान लगातार कक्षाओं में सतर्कता बरती जा रही है। महाविद्यालय के आतंरकि सचल दल की टीम ने विभिन्न परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया, जहां कुछ छात्र संदिग्ध रूप से नकल करते पाए गए। तलाशी लेने पर उनके पास से नकल सामग्री बरामद की गई, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए नकलचियों के खिलाफ परीक्षा नियमावली के तहत कार्रवाई की गई। चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराना कॉलेज की प्राथमिकता है। बताया कि एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में दो व एमए प्रथम सेमेस्टर में एक छात्र पर्ची से नकल करते पकड़ा गया।।
बरेली से कपिल यादव
