बरेली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से रविवार को जनपद के 57 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आरओ, एआरओ (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। 25650 मे से 15692 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 9958 अनुपस्थित रहे। कई कठिन और लंबे सवाल आने से अभ्यर्थी परेशान रहे। उनका माथा चकरा गया। सवालों को हल करने में वह काफी देर तक उलझे रहे। कुछ ने सवाल अच्छे तरीके से हल हो जाने पर खुशी भी जाहिर की। रविवार की सुबह पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे संपन्न हुई। इसमें 15834 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि 9816 ने परीक्षा छोड़ दी। वही दूसरी पाली मे 15692 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 9958 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कुल 15692 ने परीक्षा दी, जबकि 9958 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट सजग रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी सौरभ दुबे लगातार केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। किसी भी केंद्र पर अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं हुई है। 57 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 19 सेक्टर प्रभारियों की ड्यूटी लगाई थी। अभ्यर्थी पूर्ति ने बताया कि सवाल काफी कठिन आए थे। जिस तरह से सवाल थे उस हिसाब से समय कम मिला। उम्मीद है कि अच्छे नंबर आएंगे। अभ्यर्थी विपिन ने बताया कि कुल मिलाकर पेपर अच्छा हो गया है, जो पढ़ा था, उसमें से कई सवाल आए ही नही, फिर भी संतोषजनक स्थिति रही। हालांकि, दो घंटे का समय कम भी पड़ गया।।
बरेली से कपिल यादव