बरेली। बरेली बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां के बेहद करीबी डॉ. नफीस के अवैध बरातघर पर बीडीए के चार बुलडोजर करीब चार घंटे तक लगातार गरजे। इस दौरान बरातघर का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। बीडीए की टीम बरातभर को जमींदोज करने के लिए रविवार को बच्चे भवन को ध्वस्त करेगी। मोहल्ला जखीरा स्थित वक्फ की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गाए डॉ. नफीस के अवैध बरातघर पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू करने से पहले आसपास की गलियों में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गयी और फोर्स तैनात कर दी गई। आसपास का बाजार भी बंद करा दिया। इसके साथ ही छतों से पुलिस कर्मियों ने निगरानी शुरू की। इसके चाद बीडीए की टीम ने दोपहर करीव 3 बजे बरातघर पर बुलडोजर चलाना शुरू किया। एकाएक चार बुलडोजरों के बरातघर के भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होते ही आसपास मकानों में रहने वाले लोगों में खलबली मच गई। बुलडोजरों ने देर शाम करीब 7 बजे तक ध्वस्तीकरण को कार्रवाई की। करीब 70 प्रतिशत भवन ध्वस्त करने के बाद अब रविवार को बुलडोजर चलेगा। बीडीए की टीम ने बरातघर की बिजली कटवाकर कार्रवाई शुरू की। इससे आसपास के मोहल्ले की भी बिजली गुल हो गई। करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैले बरातघर को एक साल से संचालित किया जा रहा था। इसमे दो बड़े हॉल अंदर बने हुए थे। टीम ने पहले बरात घर का मुख्य गेट ध्वस्त किया। फिर चार बुलडोजरों ने वरात घर में लगे शीशे के दरवाजे तोड़े। इसके बाद हाल, कमरे और दीवारें ध्वस्त करना शुरू किया। इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे। इस मौके पर बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कायर्याधिकारी अजीत कुमार सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार, अजीत साहनी, सीताराम, सुरेन्द्र द्विवेदी व सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार सिंह समेत प्रवर्तन दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव