बबलू सिंह हत्याकांड मे पूर्व चेयरमैन समेत सात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सोनभद्र- रेणुकूट चेयरमैन शिवप्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड मे पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह, जमुना सिंह समेत सात लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है । बताते चले कि रेणुकूट चेयरमैन को बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी । इसके बाद से नगर मे गुस्साये लोगो ने सड़क जाम कर दिया । बबलू सिंह हत्याकांड मे पिपरी पुलिस ने आइपीसी की धारा 147,148, 149,302,506,120 B,IPC के तहत 5 नामजद और 2 अज्ञात पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जिसमे पुलिस ने पूर्व रेणुकूट चेयरमैन अनिल सिंह,जमुना सिंह,राकेश सिंह,बृजेश सिंह,राकेश मौर्या सहित 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जाच मे जुट गयी है । शूटरो को पकड़ने के लिये सघन चेकिंग चलाया जा रहा है। रेणुकूट मे भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है । डीएम एसपी देर रात से रेणुकूट मे ही है। आपको बतादे कि बीती रात कुछ बदमाशों ने बाइक से उतरकर सीने में गोलियां मार दी । आनन फानन में लोंगो ने हिण्डालको अस्पताल ले गए जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया था । जहा चिकित्सको ने उपचार के दौरान मृत घोषित किया। बीती रात करीब 3 बजे के आस पास शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गई । जिसे सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । रात से ही नगर मे लोगो का आक्रोश थम नही रहा है । और नगर में उपस्थित प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रही है ।

रिपोर्टर:-राजेंद्र कुमार शाह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *