*29 दिसंबर को दुबई में उतरा और 30 दिसंबर को यूएई के कस्टम द्वारा आज मंजूरी दे दी गई
वाराणसी- वाराणसी में AGRI एक्सपोर्ट हब बनाने की APEDA पहल के तहत, 20 दिसंबर, 2019 को वाराणसी से चेयरमैन APEDA पाबन कुमार बोर्थाकुर द्वारा 14 टन ताजा सब्जियों (हरी मिर्च) का पहला ट्रायल सी-शिप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जेएनपीटी मुंबई पहुंचा और 26 को दुबई के लिए रवाना हुआ। यह 29 दिसंबर को दुबई में उतरा और 30 दिसंबर को यूएई के कस्टम द्वारा आज मंजूरी दे दी गई। ट्रायल शिपमेंट एपीडा के अधिकारी डॉ। सीबी सिंह और बीएचयू के विशेषज्ञ प्रोफेसर वीके चंदोला ने दुबई के अलएवेअर फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स मार्केट के स्थानीय आयातकों और डीलरों/खुदरा विक्रेताओं के साथ किया था।
स्थानीय व्यापारियों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी और व्यापारियों ने वाराणसी से दुबई तक ताजी सब्जियों की लगातार आपूर्ति करने का अनुरोध किया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय