बदायूं रोड पर शव रखकर लगाया जाम, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे बदायूं रोड पर दूरदर्शन केंद्र के सामने पंक्चर दुकानदार कांधरपुर निवासी नन्हे लाल की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई लेकिन पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को दुकान के सामने रखकर बदायूं रोड पर जाम लगा दिया। जिससे आधा घंटा यातायात बाधित रहा। जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम और कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने आक्रोशित परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराकर यातायात बहाल कराया। नन्हे पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांधरपुर निवासी सुनीता ने बताया कि उसके पति नन्हे लाल रोज की तरह सोमवार को दूरदर्शन केंद्र के सामने स्थित अपनी पंक्चर की दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके मित्र चिंटू, नवीन, भगवानदास और एक अन्य व्यक्ति से कहासुनी हो गई। इसके बाद चारों आरोपियों ने मिलकर नन्हे की बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना के कुछ देर बाद दोपहर करीब 12 बजे किसी ने फोन करके उसे सूचना दी कि उसके पति को चार लोग लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट रहे है। वह मौके पर पहुंची तो देखा कि नन्हेलाल की हालत बेहद गंभीर थी और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुनीता का आरोप है कि उनके पति की हत्या की गई है। नन्हे अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गए हैं। जिनमें पिंकी (9), खुशी (7) और एक दो साल की बच्ची शामिल है। नन्हेंलाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। छोटा भाई और बहन अविवाहित है। इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है। जाम लगाने वाले लोग अभद्रता पर उतर आए थे और उन्होंने बवाल करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी मे उन्हें सफल नही होने दिया गया। करीब दो दर्जन लोगों के नाम चिह्नित किए गए है। उनकी पहचान करके उन पर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *