बरेली। बीडीए लगातार अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। बीडीए को सूचना मिल रही थी कि लाल फाटक बदांयू रोड बुखारा मोड पर पांच अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराया जा रहा है। बीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर 05 अवैध कॉलोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। बगैर नक्शा पास कराए कॉलोनी काटने वालों पर नोटिस भी दिया गया था। इससे कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा है। बुलडोजर को लेकर कुछ लोग विरोध करने पहुंचे, लेकिन प्रवर्तन दल और पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बदायूं रोड स्थित आईटीबीपी के पास प्रमोद साहू व अन्य लोग क्लासिक सिटी नाम से 20 बीघा जमीन पर निर्माण करा रहे थे। इसी तरह वरूण कोरी व अन्य द्वारा बदायूं रोड पर लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर, राम भरोसे लाल व अन्य के द्वारा आरबीएमआई के सामने लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में, प्रमोद साहू एवं अन्य के द्वारा बुखारा मेन रोड पर फैक्ट्री के समीप स्थित लगभग 20 बीघा भूमि पर, राम भरोसे लाल व अन्य द्वारा बुखारा रोड पर फैक्ट्री के सामने लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में सड़क, प्लाटिंग बाडन्ड्रीवाल, मैन गैट आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इन कॉलोनाइजरों को नोटिस दिया गया। जवाब न मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।।
बरेली से कपिल यादव