बहराइच- ग्राम पंचायत उचवा पुरैनी जाने वाली डामर रोड तक़रीबन 14 वर्ष पूर्व बनी थी । जो अब तक पुर रूप से क्षति ग्रस्त हो चुकी है । ग्रामवासियो का कहना की ये रोड 13-14 वर्ष पूर्व मंडी परिसद बहराइच के द्वारा इसका निर्माण कराया गया था । कुछ लोगो का कहना है कि ये रोड लगभग 2004-2005 में बनवायी गयी थी इस रोड की हालत बहुत ही ख़राब और अब जाना दुर्लभ हो चूका है । और तो और है इस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बने है जिससे लोगो को तो जाने में परेशानी होती ही है । यहाँ के बच्चे जो स्कूल पढ़ने के लिए जाते है उनके लिए यह सबसे कठिन रास्ता बन चूका और बच्चो को बहुत ज़्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।आये दिन इस रोड पर कई दुर्घटनाएं भी होती रहती है ।रोड न बनने की वजह से किसी दिन अपिर्य घटना घट सकती है । ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड का अति शीघ्र लेपन कार्य कराया जाये । इसकी वह कई बार मांग कर चुके है पर जनप्रतिनिधि हो या स्थानीय प्रशासन कोई इस रोड़ की सुध नहीं ले रहा।
– बहराइच से आशीष कुमार मौर्य