बदमाशों से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल: सिपाही को लगी 2 गोली, बाकी बदमाश फरार

आजमगढ़ – आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा में शुक्रवार की रात 11 बजे पुलिस की बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। घटना में एक बदमाश को जहां पैर में गोली लगी वहीं एक सिपाही भी हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया। जबकि दो बदमाश पुलिस पर फायर कर भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाश के कब्जे से एक असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। डीआईजी आजमगढ़ रेंज विजय भूषण ने बताया कि 11 अगस्त को अहरौला बाज़ार में दिनदहाड़े दुकान पर ही व्यापारी की मामूली बात को लेकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की गयी थी। बदमाश चिन्हित हो गए थे। आज की मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 50 हज़ार का इनाम रखा गया था। अहरौला थाना क्षेत्र के कस्बा में थाना के समीप ही जितेन्द्र गुप्ता की दुकान थी जहां पर 11 अगस्त को सुबह तीन बदमाशों ने चाय पी और फिर बहस के दौरान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दुकानदार के सिर में चार गोलियां मारी गयी थी। बदमाश चिन्हित हो गए थे। मामले में तीन बदमाश अकबर निवासी क़स्बा अतरौलिया, आकृति पांडेय उर्फ़ सचिन पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया व सुजीत तिवारी निवासी दुराजपुर थाना अतरौलिया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। बताया गया कि अकबर ने ही सिर में गोली मारी थी। जबकि अन्य दोनों ललकार रहे थे। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुटी थी। इसी में आज अहरौला कस्बा में एक बार तीनों के आने की सूचना पर पुलिस ने घेरेबंदी कर दी। बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे। इसी में अकबर के बायें पैर में गोली लगी जबकि सचिन पाण्डेय व सुजीत तिवारी फायर कर भागने में कामयाब रहे। एक सिपाही दीनबंधु को भी गोली लगी। घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां से बदमाश को जिला अस्पताल व सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। डीआईजी के अनुसार दो वर्ष पूर्व दुकान पर विवाद हुआ था जिसमे बदमाशों राहुल यादव व विक्की सिंह उर्फ़ बृजेश सिंह को पब्लिक ने दौड़ा लिया था तथा उनकी बाइक को फूँक दिया गया था। तभी से बदमाश खुन्नस खाए थे और हत्या की ताक में थे। राहुल यादव व बृजेश जेल में बंद हैं उन्होंने सचिन से हत्या को कहा था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *