शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र मे मंगलवार की रात को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पत्नी की हत्या कर दी और पति को तमंचों की बटों व चाकू से घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश महिला के जेवरात लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शाही-शीशगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काफी देर तक हंगामा होता रहा। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान और एसपी देहात मुकेश चंद्र भी रात में फोर्स के साथ पहुंचे। लोगों को समझाने और आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया। तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के बकैनिया वीरपुर गांव निवासी राजकुमार की शादी 10 माह पहले मलसाखेड़ा गांव निवासी हेमलता (23 साल) के साथ हुई थी। मंगलवार शाम राजकुमार पत्नी की विदा कराकर दुनका वाले कच्चे रास्ते से घर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वे लोग दुनका से करीब पांच सौ मीटर पहले स्थित पुलिया के पास पहुंचे तो दो बाइक लेकर वहां खड़े चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर हेमलता के जेवरात उतरवाने शुरू किए तो वे दोनों बदमाशों से भिड़ गए। इस पर बदमाशों ने राजकुमार को तमंचों की बटों से पीटना शुरू कर दिया और चाकू से भी हमला कर घायल कर दिया। हेमलता पति को बचाने के लिए उनके ऊपर लेट गईं तो बदमाशों ने उनके सिर व सीने में गोली मार दी। इसके बाद हेमलता के सारे जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए। राजकुमार ने अपने दोस्त रामबहादुर को फोन करके सूचना दी तो वह गांव से तमाम लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने राजकुमार के ऊपर पड़ी हेमलता को उठाया तो उनकी मौत हो चुकी थी। पत्नी को मृत देखकर राजकुमार बेहोश हो गए। इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने शीशगढ़-धनेटा रोड पर बाइक खड़ी करके और ईंटें रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर एसएसपी सुशील घुले, एसपी साउथ मानुष पारीक, सीओ मीरगंज डॉ. दीपशिखा समेत कई थानों का पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने राजकुमार को तत्काल उपचार के लिए भिजवाया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रात मे चार टीमें लगाई गई। पुलिस ने राजकुमार को तत्काल उपचार के लिए भिजवाया। उधर हेमलता का शव घटनास्थल पर पड़ा था और पुलिस जाम में फंस गई। इसके चलते पुलिस गांव वालों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में जुट गई। डॉग स्क्वाड की मदद से बदमाशों की तलाश मे कांबिंग कराई गई लेकिन कोई नतीजा नही निकला।।
बरेली से कपिल यादव