बरेली। एक कंपनी मे काम करने वाले युवक शुक्रवार की सुबह थाना कैंट क्षेत्र के गांव मिर्जापुर से कुछ कैश लेकर कंपनी के लिए जैसे ही निकले वैसे ही बुखारा वारीनगला मोड पर देसी शराब की भट्टी के पास से दो बाइक सवार बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारी का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर चलकर दोनों ही बाइक पर सवार पांचो बदमाशों ने हथियार लहराते हुए कंपनी के कर्मचारी प्रदीप कुमार पटेल को रोकने का प्रयास किया। जब प्रदीप नही रुके तो उन बदमाशों ने प्रदीप की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। मिर्च पाउडर डालने की वजह से प्रदीप कुछ समय के लिए रुके और अपने साथ कोई बड़ी घटना की आशंका जताते हुए गाड़ी मोड़ कर बारीनगला गांव की तरफ भाग खड़े हुए। बदमाशी सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गए। इसके बाद प्रदीप कुमार ने 112 पुलिस को फोन किया और कैंट थाने पहुंच कर थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर पूरी घटना से अवगत कराया है। पुलिस जांच मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव