बढ़ती गर्मी से तेज हुआ बीमारियों का हमला, उल्टी-दस्त के मरीजों की भरमार

बरेली। मौसम मे हो रहे बदलाव और बढ़ती गर्मी से बीमारियों का हमला तेज हो गया है। बीते कई दिनों से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका असर सेहत पर पड़ रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके साथ ही त्वचा की बीमारी वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मेले में 103 बच्चों को बुखार और पेट दर्द की दवा दी गई। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में शिविर लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। साथ ही लोगों को मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। शेरगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहोड़ा, दुनका, हल्दी कलां और बसुधरन जागीर में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में मरीजों की भीड़ उमड़ी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहोड़ा में 47, बसुधरन जागीर में 38, हल्दी कलां में 48, दुनका में 50 मरीजों का पंजीकरण किया गया। जिसमें बुखार, खांसी, शरीर दर्द और पेट संबंधी बीमारियों के मरीज पहुंचे। सीएचसी शेरगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचे, जिन्हें जांच के बाद दवा वितरित की गई। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गौतम (बसुधरन जागीर), डॉ. वसीम (दुनका), डॉ. सुनील, डॉ. दीपक (सहोड़ा), डॉ. वीरेश (हल्दी कलां) आदि रहे। फतेहगंज पूर्वी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले में 48 मरीजों को डॉक्टरों ने परामर्श देकर दवाइयां दीं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव दिवाकर ने बताया आरोग्य मेले में करीब 48 मरीजों को परामर्श के साथ दवाई दी गई। डॉक्टर ने बताया कि अधिकांश मरीज बुखार खुजली, पेट दर्द और डायरिया से पीड़ित आए थे। भुता के केंद्र पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरकार की ओर से आरोग्य मेला लगाया जा रहा है। रविवार को लगे आरोग्य मेले में 28 लोग इलाज कराने पहुंचे, इनमें अधिकतर दस्त, बुखार, उल्टी से पीड़ित रहे। डॉ. शालिनी ने बताया मेले में आए सभी ग्रामीणों का परीक्षण करके दवा दी गई है। मीरगंज के स्वास्थ्य केंद्र हुरहुरी पर लगे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में डॉ. विपुल कुमार, फार्मासिस्ट विनय भदौरिया, सीएचओ महेंद्र, लैब टेक्नीशियन फुरकान मौजूद रहे। इस दौरान बुखार के आठ, सास सात, त्वचा और मधुमेह पांच मरीज पहुंचे। इसके अलावा गांव जाम और आनंदपुर में डॉक्टर रोहन दिवाकर मौजूद मिले, उन्होंने मरीजों को देखकर दवा दी। आंवला के कस्बे के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 40 रोगियों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास यादव ने बताया कि मेले में 40 रोगियों का परीक्षण किया गया। जिनमें 17 पुरुष, 18 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल थे। मेले में सुगर, वीपी आदि की जांच कर उपचार किया गया। कैंट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। अलग-अलग तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 85 मरीज देखे गए। कांधरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 42 मरीज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरा बोरीपुर में 17 मरीज पहुंचे। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करेली पर 26 मरीजों को परीक्षण के बाद दवा दी गई। बिशारतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां पर लगे आरोग्य मेले में रविवार को 32 मरीज देखे गए। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर कंधरपुर पर 18, गैनी 29, बरा सिरसा 21 बड़ागांव पर 23 मरीज देखे गए, जिनमें अधिकांश रोगी खुजली, एलर्जी, सर्दी और खांसी बुखार से संबंधित थे। आरोग्य मेल में सभी डॉक्टर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *