बरेली- फतेहगंज पश्चिमी सर्द हवाओं के साथ पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये उपजिलाधिकारी ने कस्बे में लकड़ी और बुरादे के आलाव लगबाये।
उलेखनीय है कि उपजिलाधिकारी रोहित यादव ने फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में पहुंच कर हल्का लेखपाल गोपाल को बुलाया और लोधीनगर चौराहा पर लकड़ी और वुरादे का अलाव जलवाया। और स्थानीय नगर पंचायत के कर्मचारी जगदीश शर्मा को निर्देश दिये कि राहगीरों, यात्रियों और गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए सुबह में जगह-जगह मुख्य चौराहे व अन्य मुहल्लों में लगभग एक दर्जन अलाव जलवाये जाये।उपजिलाधिकारी ने बताया ठंड बढ़ गई है अलाव लगने से लोगों को कड़कड़ाती ठण्ड से काफी राहत मिलेगी,ठिठुर रहे कस्बे के बुजुर्ग और नौजबनों को राहत महसूस होगी,सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पहले दिन दो जगह अलाव लगाए गए है।नगर पंचायत को भी निर्देश दिया है कल सुबह जगह जगह अलाव लगाये जायँगे। यहाँ शिकायत मिली है कि अभी अलाव नही लगाये गए हैं कल अगर नही लगे तो मै खुद आकर जानकारी लूँगा अधिक ठण्ड पड़ने पर आलावों की संख्या बढा दी जाएगी।
– बरेली से सौरभ पाठक