बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बे की बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मे दलाल की मिलीभगत से फर्जी ऋण निकालकर बंटवारा करने के मामले मे रिपोर्ट लिखने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज भाकियू कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान की अगुवाई मे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। मंगलवार को बड़ौदा ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा पर तहसील मीरगंज अध्यक्ष की अगुवाई में टैंट लगाकर नगाकर बेमियादी धरने बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा बैंक कर्मी दलालों के जरिए धोखे से हस्ताक्षर कराकर फर्जी ऋण निकालकर आपस मे बांट लेते है। पिछले वर्ष मनकरी और उनासी गांव के सात लोगों से डेढ़-डेढ़ लाख के डेयरी ऋण का आवेदन कराकर दलाल रविपाल ने फाइल पर हस्ताक्षर कराने के बाद सभी से आवेदन नामंजूर होने की बात कही थी। एक साल बाद सभी को ऋण राशि जमा करने का नोटिस आ गया। सभी पीडितों की शिकायत पर तीन अगस्त बैंक के बैंक प्रबंधक अमर गुप्ता और दलाल रविपाल सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन एक माह बाद तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से नाराज भाकियू कार्यकर्ता बैंक के सामने ही बेमियादी धरने पर बैठ गये है। इस दौरान बैंक कर्मी अंदर से ताला डालकर बैठे रहे और चार बजे सभी कर्मचारी चले गये। बैंक प्रबंधक आए नही थे। उनका नंबर भी बंद रहा। कर्मचारियों ने धरने से संबधित बात करने से इंकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव