बरेली। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कस्बे के एक लॉन में सम्मेलन और खिचड़ी सहभोज का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री रोहित दीक्षित ने कहा कि हमने पूरी दुनिया को सर्वे भवंतु सुखिनः का पाठ पढ़ाया और अब अपने स्वर्णिम गौरव को भूल चुके हैं और पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ते जा रहे हैं। एक समय में विदेशी आक्रांताओं ने हमारी संस्कृति को तहस नहस कर दिया, लेकिन अब हमें जागने की आवश्यकता है, हमें अपना गौरव और शक्तिशाली अतीत याद करना होगा। उन्होंने कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण के वंशज हैं, हम संगठित होने की बजाय छोटी-छोटी जातियों में बंट गए। 100 वर्ष पूर्व डॉ हेडगेवार ने हिंदू समाज को संगठन का मंत्र दिया था। हम अपने बच्चों को संस्कारित करें और उनमें देशभक्ति का भाव भरने का काम करें। उन्होंने संघ के इतिहास की जानकारी भी दी। संचालन जयदीप पाराशरी ने किया और अध्यक्षता प्रहलाद अग्रवाल ने की। इस दौरान महंत बिरजू दास, सभासद सपना अग्रवाल, आचार्य अर्पित शर्मा, हर्षित शांडलिय, दुर्गेश सक्सेना, मनोज प्रजापति, संजय अग्रवाल, रामवीर प्रजापति, सभासद राम बहादुर, अंकुर अग्रवाल, डॉ. सुरेश सिंह, धर्मवीर सिंह, वरुण अग्रवाल, सत्यपाल सिंह, अनुज पार्थ, हेमंत कुमार, विपिन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
